CGP NEWS बिलासपुर। कोरोना संक्रमण रोकने के लिए शासन से लेकर जिला प्रशासन तक लोगों को घरों में रहने और बाहर निकलने पर मास्क पहनने के लिए जागरूक कर रहा है। इसके बावजूद लोग लापरवाही बरत रहे हैं। लोग बिना मास्क के बाजार पहुंच रहे हैं। अब पुलिस ने ऐसे लोगों को सबक सिखाने की ठान ली है। अब प्रमुख चौराहों और मार्गों पर पुलिस और अधिकारी अपने साथ मास्क लेकर खड़े हो रहे हैं। अगर कोई व्यक्ति बिना मास्क के वाहन दौड़ाता दिखाई देता है तो उसको पुलिस अधिकारी मास्क पहना रहे हैं।वहीं हिदायत भी देते हैं कि वे बिना मास्क के घर से बाहर नहीं निकले और अपने घरों में ही रहें। बिलासपुर पुलिस के विभिन्न रूप देखने को मिल रहे हैं। बता दें कि गरीबों की मदद में भी पुलिस सबसे पहले आगे आयी।शुक्रवार को शहर के चौक- चौराहे पर पुलिस को एक और रूप देखने को मिला। यह रूप था लोगों की सेहत की परवाह करने का। लोग अपनी सेहत और अपने परिवार की चिंता से बेखबर बिना मास्क लगाए जब वाहनों से फर्राटा भरते पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को दिखाई दिए तो ऐसे लोगों को रोककर पुलिसकर्मियों ने मास्क बांटे और आग्रह किया कि कम से कम अपना नहीं तो अपने परिवार का तो ख्याल रखें। घर से जब भी बाहर निकलें तो मास्क लगाकर। जब कोरोना संक्रमण की शुरुआत हुई थी तब हम बहुत ज्यादा डरे हुए थे और प्रशासन भी लोगों को बचाव के लिए आगाह कर रहा था। लेकिन उस वक्त इक्का-दुक्का लोग ही संक्रमित हो रहे थे और आज हर दिन सैकड़ों की संख्या में लोग बिलासपुर से ही संक्रमित हो रहे हैं। अस्पतालों में बेड नहीं है। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद भी मरीजों को 12 से 20 घंटे तक इंतजार करना पड़ रहा है, इसके बाद भी मुश्किल से ही बेड मिल पा रही है । स्थिति को देखते हुए शुक्रवार को एक बार फिर से सड़कों पर पुलिस नजर आयी ।सड़क के अलावा दुकान और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर भी पहुंच कर पुलिस के जवानों ने लोगों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंस का पालन करने के लिए कहा। शाम करीब 7:00 बजे तक यह अभियान चला। 5 महीने से अधिक का वक्त हो चुका है हमें कोविड-19 संक्रमण के साथ रहते हुए। इसके साथ रहने के लिए बचाव के क्या उपाय है इसकी जानकारी सभी को हो चुकी है, लेकिन अब भी लोग लापरवाही बरत रहे हैं। लगातार सैकड़ों की संख्या में लोग चपेट में आने के बाद भी सभी को लगता है वे संक्रमित नहीं होंगे, क्योंकि उनमें प्रितिरोधक शक्ति अधिक है , वे जवान हैं या वे शराब पीते हैं। इस तरह की गलतफहमी रखने वाले लोग ही अधिक संक्रमित हो रहे हैं|