CGP NEWS–मरवाही, बिलासपुर। मरवाही उपचुनाव में नेताओं के बीच शराब एक बड़ा मुद्दा बनकर उभरा है। सियासी दलों में शराब को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है।मरकाम के इस आरोप पर कौशिक ने उन्हें सरकार बनने से पहले 2018 में कांग्रेस को गंगाजल की कसम की याद करने की नसीहत देते हुए कहा कि शराब में पानी मिलाने के प्रकरण सामने आए इसका और ओवररेट होने की बात खुद इस सरकार ने विधानसभा में प्रश्न के जवाब में कहा है और लगता है, कि कांग्रेसी अब केवल सत्ता के नशे में मदमस्त ही नहीं बल्कि दूसरी चीजों में भी मदमस्त हो गए हैं।पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने आरोप लगाया कि नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक शराब के आदी हैं, तभी उनको पता है कि शराब में पानी मिली है या फिर ओवररेट है। उन्होंने कहा कि कौशिक शायद भूल गए हैं कि शराब दुकानों का सरकारीकरण उनके ही भाजपा सरकार के कार्यकाल में शुरू हुआ था।