CGP NEWS । पेट्रोल-डीजल की आसमान छूती कीमतों का असर अब माल भाड़े पर पड़ने वाला है। राजधानी के ट्रांसपोर्ट संचालकों ने भाड़े में 20 से 25 प्रतिशत तक बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया है। आठ महीने पहले जून-20 में ही माल भाड़ा 20 फीसद बढ़ा था। हालांकि, कुछ ट्रांसपोर्ट संचालक बढ़ा हुआ माल भाड़ा ले रहे हैं। उनका कहना है कि आठ महीने में डीजल पर करीब 10 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में भाड़ा बढ़ाना मजबूरी बन गया है। वर्तमान में भोपाल में सादा पेट्रोल 98 और डीजल 89 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच चुका है। जिस रफ्तार से कीमतें बढ़ रही है, उससे लगता है कि फरवरी में ही सादा पेट्रोल 100 और डीजल 90 रुपये प्रति लीटर के आंकड़े को पार कर लेगा। ईंधन की लगातार बढ़ती कीमतों से हर वर्ग परेशान है और प्रदेश सरकार के आगामी बजट में पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करने की आस लगा रहा है।